हापुड़ के हाफिजपुर थाना क्षेत्र के गांव महमूदपुर में दादा के साथ पड़ाव पर गया चार वर्षीय पोता अचानक लापता हो गया। परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस को एक घंटे बाद पोते को गांव स्थित रेलवे लाइन से रोते हुए मिला। इसके बाद परिजनों को बच्चा सुपुर्द कर दिया।
गांव निवासी रोहित ने बताया कि शुक्रवार की सुबह उनका चार वर्षीय पुत्र मानव अपने दादा विनोद के साथ पड़ाव पर गया था। यहां से उनका पुत्र अचानक लापता हो गया। उन्होंने परिजनों के साथ मानव को काफी तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। मानव को काफी तलाश करने के बाद कहीं न मिलने पर वह थाने पहुंचे और पुलिस से मामले की शिकायत की।
थाना प्रभारी निरीक्षक आशीष कुमार ने पुलिस बल के साथ आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की, लेकिन बच्चा नहीं दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस टीम ने गांव महमूदपुर के आसपास बच्चे की तलाश शुरू की। एक घंटे बाद बच्चा उन्हें गांव स्थित रेलवे लाइन पर रोता हुआ मिला।
थाना प्रभारी निरीक्षक ने परिजनों को बच्चा सकुशल मिलने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने परिजनों को बच्चा सुपुर्द कर दिया। इस पर परिजनों ने पुलिस का धन्यवाद किया।