हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत हाईवे – 9 किनारे होटल ग्रीन चिल्ली के पास जमीन के विवाद में गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली जा रहे कार सवार व्यक्ति पर बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने गोली मर दी। जिसमें वह मरने से बाल-बाल बच गया, लेकिन बांयें हाथ में गोली लगने से व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने महिला समेत दो लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर एक युवक को हिरासत में लिया है।
असम डिब्रूगढ़ के शापरी मानिकपुर निवासी दीपचंद आगरवाला ने बताया कि बुधवार की रात वह गढ़मुक्तेश्वर से दिल्ली कार से जा रहा था। होटल ग्रीन चिल्ली के पास रात लगभग साढ़े दस बजे कार को रोककर वह शौच के लिए जा रहा था। इसी बीच बाइक पर सवार होकर आये बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी। इस दौरान बांयें हाथ में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
पीड़ित ने बताया कि उसका पिछले काफी समय से सत्यम वैद्य व उसकी मां कुमुद वैद्य निवासी मसूरी रोड देहरादून से जमीन का विवाद चल रहा है। आरोपियों ने ही जान से मारने की नियत से उसे गोली मारी है। जिसमें वह मरने से बाल-बाल बच गया। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।