जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर नगर में ईद के पर्व पर कुछ शरारती तत्वों ने ई-रिक्शा पर डीजे लगाकर जमकर उत्पात किया। उन्होंने ई-रिक्शा की छत पर बैठकर हीरो न बना हमें विलेन रहन दे गाने पर यातायात के नियमों की धज्जियां उडाईं।
किशोर अपनी हरकतों से बाज नहीं आते हैं। बृहस्पतिवार की सुबह सभी ईदगाह पर शांति पूर्वक नमाज अदा की गई। इसी बीच दोपहर करीब पांच से छह किशोर एक ई- रिक्शा पर डीजे लगाकर हुड़दंग मचाते हुए सड़क पर घूमते रहे। युवक ई-रिक्शा पर सवार होकर जाते दिख रहे है तो वहीं कोई छत पर और साइडो में खड़े होकर डांस करते हुए दिख रहे है। जिनको अपनी जान की तो परवाह ही नहीं है। इसमें किशोर गाने की तेज आवाज पर नाचते हुए दिखाई दे रहे हैं। “हमें हीरो ना बनना विलेन रहन दें”
किशोरों ने तेज आवाज में अश्लील व अन्य गाने बजाते हुए यातायात के नियमों का उल्लंघन किया। शरारती तत्व शहीद पार्क से लेकर कोतवाली रोड तक तेज रफ्तार में ई-रिक्शा सड़क पर दौड़ाते रहे। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जांच कर कार्यवाही की जाएगी।