जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव नानई निवासी नैपाल सिंह ने थाने में तहरीर दी है। जिसने बताया कि एक दूध के टैंकर चालक ने पेट्रोल पंप कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की।
नैपाल सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि वह गांव शरीफाबाद सालारपुर में स्थित दक्ष पेट्रोल पंप पर प्रबंधक है। 14 अक्तूबर की सुबह करीब साढ़े आठ बजे एक दूध के टैंकर चालक ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पेट्रोल पंप पर हाईमास्ट टावर में टक्कर मार दी।
जिससे टावर का फाउंडेशन क्षतिग्रस्त हो गया। जब पंप पर काम कर रहे कर्मियों ने चालक को रोकने का प्रयास किया, तो उसने कर्मियों के साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। थानाध्यक्ष संदीप मलिक का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।