हापुड़ /धौलाना। लड़कियों की कम उम्र में शादी ना करने और बाल विवाह को लेकर कई जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद थाना क्षेत्र के मोहल्ले में 17 साल की नाबालिग का विवाह कराया जा रहा था। सूचना पर पहुंचकर टीम ने बालिका को रेस्क्यू किया। इसके बाद बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत किया। जहां से उसे वन स्टॉप सेंटर भेज दिया गया।
चाइल्डलाइन लखनऊ से बाल विवाह की शिकायत प्राप्त होने पर बाल कल्याण समिति द्वारा थाना एएचटीयू, जिला बाल संरक्षण इकाई व वन स्टॉप सेंटर की संयुक्त टीम गठित की।
नाबालिग लड़की की शादी कराना कानूनन अपराध है। अभिभावक धूमधाम से नाबालिग का विवाह करने की तैयारी में जुटे थे। टीम ने बालिका को रेस्क्यू कर बाल कल्याण समिति हापुड़ के समक्ष पेश किया गया। समिति के अध्यक्ष/मजिस्ट्रेट अभिषेक त्यागी व मजिस्ट्रेट डॉ. इंदु गोस्वामी, बाबूराम गिरी द्वारा बालिका के आवश्यक दस्तावेज देखे। इसके बाद अग्रिम कार्यवाही होने तक बालिका को वन स्टॉप सेंटर में भेजा गया।
कार्यवाही के दौरान संरक्षण अधिकारी अमित कुमार, सह आंकड़ा विश्लेषक मुकेश कुमार, वन स्टॉप सेंटर से केंद्र प्रबंधक सोनिया, उप निरीक्षक करणवीर सिंह उपस्थित रहे।