हापुड़ में मुख्यमंत्री के आदेश पर एक तरफ परिवहन व यातायात विभाग अवैध ई-रिक्शा व ऑटो के खिलाफ कार्यवाही कर रहे हैं। वहीं, दूसरी तरफ नाबालिग किशोरों का ई-रिक्शा के साइड में खड़े होकर स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
नाबालिग किशोरों ने ई-रिक्शा को स्टंट का जरिया बना दिया। वीडियो तेजी से वायरल हो रही है। वायरल वीडियो में नाबालिग किशोर स्टंट करते हुए बुलंदशहर रोड स्थित जदीद चौकी के पास से गुजर रहे थे। हालांकि, इस दौरान किसी पुलिसकर्मी का नजर उन पर नहीं पड़ी। स्टंट करने वाले किशोरों में भी पुलिस का कोई खौभनजर नहीं आया। वहीं, दिल्ली रोड पर भी किशोर ई-रिक्शा की छत पर बैठे दिखाई दिए।
हापुड़ तहसील से बुधवार को ई- रिक्शा बुलंदशहर रोड जा रही थी। इसमें दो नाबालिग किशोर रिक्शा की दोनों तरफ खड़े होकर स्टंट कर रहे थे। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस दौरान किशोर ई-रिक्शा में स्टंट करते हुए बुलंदशहर रोड स्थित जदीद चौकी के सामने से भी गुजरे थे।
दिल्ली रोड पर भी कुछ किशोरों का ई-रिक्शा की छत पर बैठकर सफर करने का वीडियो बुधवार को वायरल हुआ। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस रिक्शा को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।
यह वायरल वीडियो कानून व्यवस्था के साथ-साथ अभिभावकों की जिम्मेदारी पर भी सवाल खड़े करता है। ई-रिक्शा जो आम लोगों के लिए सस्ता और सुविधाजनक यातायात का साधन है, उसका इस तरह दुरुपयोग चिंता का विषय है।