हापुड़ कुचेसर चौपला थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव बनखंडा रमपुरा में दो किशोरों ने एक अन्य नाबालिग को गांव के रास्ते में रोककर लात घूसों से पीटा और कंधे पर उठाकर खेत में पटक दिया। आरोपियों ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। किशोर की मां ने थाने में तहरीर दी है।
गांव बनखंडा निवासी महिला ने बताया कि उनका नाबालिग पुत्र गांव स्थित प्राइमरी स्कूल में कक्षा छह का छात्र है। सोमवार को उनका पुत्र साइकिल पर उपले लेने गया था। इसी बीच गांव रमपुरा निवासी दो किशोरों ने उनके पुत्र को रोक लिया और उसकी साइकिल छीनने का प्रयास किया।
विरोध करने पर आरोपियों ने उनके पुत्र को लात घूंसों से जमकर पीटा। बेरहमी से पिटाई करने के बाद आरोपियों ने कंधे पर उठाकर उनके पुत्र को खेत मे पटक दिया। जिसके बाद साइकिल भी तोड़ दी।
महिला ने बताया कि मारपीट का वीडियो बनाकर आरोपियों ने सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया। वीडियो में उनका पुत्र आरोपियों के हाथ जोड़कर अपने आपको बचाने का प्रयास करता दिखाई पड़ रहा है। वीडियो वायरल होने से उनके परिवार की छवि धूमिल हुई है। सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि तहरीर के आधार पर नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी।