हापुड़ नगर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने मंदिर के पुजारी पर उनकी नाबालिग पुत्री को अगवा कर ले जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत एसपी से की। अब एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पुजारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव निवासी व्यक्ति ने बताया कि आठ नवंबर की रात लगभग एक बजे से उनकी नाबालिग पुत्री लापता है। काफी तलाश करने बाद पुत्री का कोई सुराग नहीं लगा। इसके बाद वह कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की।
पुलिस ने कोई कार्यवाही न कर उन्हें घर भेज दिया। अगले दिन वह दोबारा कोतवाली पहुंचे और पुत्री के लापता होने की जानकारी पुलिस को दी, लेकिन पुलिस ने संतोषजनक उत्तर न देते हुए हम कार्यवाही कर रहे हैं उन्हें घर भेज दिया। इसके बाद गांव में पहुंचकर उन्हें जानकारी हुई कि गांव स्थित एक मंदिर के पुजारी के द्वारा उनकी पुत्री को ले जाते हुए देखा था।
जबकि पुजारी शादीशुदा है। तभी से पुजारी गांव से फरार है। इसके बाद वह कोतवाली पहुंचे और आरोपी पुजारी के खिलाफ तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। पुलिस ने अभी तक उनकी पुत्री को बरामद नहीं किया है। जिसके बाद पीड़ित व्यक्ति ने मामले की शिकायत एसपी से की। अब एसपी के आदेश पर पुलिस ने आरोपी पुजारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। परिजनों ने पुत्री के साथ अनहोनी की आशंका व्यक्त की है।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि एसपी के आदेश पर पुजारी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही पुजारी को गिरफ्तार कर नाबालिग को सकुशल बरामद कर लिया जाएगा।