जनपद हापुड़ के पिलखुवा हाईवे-9 पर मंगलवार देर शाम आम से भरे मिनी ट्रक का अचानक टायर फट गया। टायर फटने के कारण मिनी ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया। हादसे में चालक घायल हो गया, वहीं हाईवे पर लंबा जाम लग गया। लगभग दस मिनट तक वाहन जाम में फंसे रहे। पुलिस और एप्को चेतक कंपनी के कर्मियों ने जेसीबी से मिनी ट्रक को सीधा कराकर यातायात व्यवस्था का बहाल कराया।
दिल्ली निवासी फैजान ने बताया कि वह मिनी ट्रक चालक है। मंगलवार की देर शाम किठौर स्थित बाग से ट्रक में आम भरकर दिल्ली मंडी बेचने के लिए लेकर जा रहा था। हाईवे-9 स्थित एलिवेटेड रोड पर आरआर इंटर कॉलेज के सामने ट्रक का अचानक टायर फट गया, जिससे वह अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गया। जिसके बाद हाईवे पर जाम लग गया।
एप्को चेतक कंपनी के महाप्रबंधक अमित शर्मा ने बताया कि मिनी ट्रक पलटने के कारण कुछ देर के लिए हाईवे पर जाम लग गया था। जिसे कर्मियों एवं पुलिस ने मौके पर पहुंच जेसीबी की मद्द से ट्रक को सीधा कराकर यातायात व्यवस्था को बहाल करा दिया था।