जनपद हापुड़ के पिलखुवा में गाजियाबाद-पिलखुवा मिनी बस चालक एवं संचालकों ने हाईवे-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया। उन्होंने 40 मिनट तक बसों को टोल प्लाजा की लाइनों में खड़े रखा, इसके चलते टोल प्लाजा के दोनों तरफ कई किलोमीटर तक वाहनों की लंबी लाइन लग गई। पुलिस ने बसों को लाइन से हटवा जाम खुलवाया।
छिजारसी टोल प्लाजा कर्मियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। कार (टैक्सी) चालकों से साथ अब मिनी बस संचालकों ने भी टोल प्लाजा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उनका कहना है कि पिलखुवा गाजियाबाद करीब दो दर्जन मिनी बस संचालित हैं, चालकों द्वारा यात्रियों से किराया कम किए जाने के कारण बसों को पूर्व में टोल प्लाजा से फ्री निकाला जा रहा था। लेकिन अब टोल कर्मियों द्वारा बसों से शुल्क वसूला जा रहा है।
जिसको लेकर मिनी बस चालक एवं संचालकों ने हाईवे-9 स्थित छिजारसी टोल प्लाजा पर जाम लगा दिया। करीब 40 मिनट तक टोल प्लाजा के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग -जाने के कारण, हाईवे को जाम मुक्त कराने के लिए पुलिस को कुछ देर के लिए टोल प्लाजा फ्री करना पड़ा। टोल प्रबंधक योगेश कुमार ने बताया कि इससे टोल प्लाजा को आर्थिक नुकसान का सामना करना पड़ा।
प्रोजेक्ट प्रबंधक अमित कुमार ने बताया कि एनएचएआई की गाइडलाइन के तहत टैक्सी एवं कामर्शियल वाहन का लोकल पास नहीं बनाया जा सकता। संचालन करने वाली कंपनी के अधिकारियों से बात की गई है।