हापुड़ में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आईजी नाचिकेता झा ने पुलिस कार्यालय में अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि समय से योजना बनाकर उन्हें त्वरित अमल में लाया जाए। हर हाल में कांवड़ यात्रा और मोहर्रम सकुशल सम्पन्न कराएं।
पुलिस महानिरीक्षक ने अधिकारियों के साथ बैठक की, उन्होंने कहा कि 22 जुलाई से देश की सबसे बड़ी धार्मिक यात्रा कांवड़ यात्रा शुरू होने जा रही है। इस कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि कांवड़ प्रवेश मार्ग से लेकर जनपद के अन्य मार्गों की तैयारी पूरी की जाए। भीड़ का आंकलन कर लें। शिविर की व्यवस्था बैरिकेडिंग, कंट्रोल रूम, रूट डायवर्जन की भी योजना समय से बना ली जाए।
उन्होंने कहा कि मंदिरों में प्रवेश और निकास की अलग-अलग व्यवस्था की जाए। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे सुचारू रूप से चलें। पूर्व में हुई दुर्घटना या घटना हुई तो उसकी समीक्षा की जाए। वहीं, सड़कों पर अवैध कटों को बंद कराया जाए। कांवड़ सेवा शिविर नियमानुसार लगने चाहिए। इस दौरान गश्त व्यवस्था बेहतर रहे। मोहर्रम के जुलूस जिन रास्तों पर निकलें वहां सुरक्षा व्यवस्था बेहतर रहे। संबंधित थानों में शांति समिति की बैठकें कर ली जाएं। इस अवसर पर एसपी अभिषेक वर्मा, एएसपी राजकुमार अग्रवाल व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।