जनपद हापुड़ में गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमत का कोई फर्क नहीं पड़ेगा। साथ ही स्वच्छता के एक कदम से रसोई गैस के झंझट से मुक्ति के साथ खेत के लिए जैविक खाद भी भरपूर मिलेगा। यह सब करने के लिए आन्नदा डेयरी के मालिक ने मुख्यमंत्री को प्लान दिया है।
हापुड़ में आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में पहुंचे आन्नदा डेयरी के राधे श्याम दीक्षित ने बताया कि उनका नेटवर्क प्रदेश के 35 जिलों में 3 लाख किसानों से जुड़ा हुआ है। किसानों का करीब 10 लाख लीटर दूध लेने के बाद देश विदेश को दुग्ध उत्पाद का निर्यात होता है। 2023 में 650 करोड़ का निवेश यूपी में करने जा रहे हैं।
इसमें 250 करोड़ का निवेश हापुड़ में होगा। जिसके चलते उनकी कंपनी का टारगेट प्रदेश के 75 जिलों में प्रत्येक गांव तक जाना है।
उन्होंने मुख्यमंत्री से भेंटकर पूरी कार्ययोजना तैयार कर दी है। इसमें आन्नदा डेयरी ने प्रदेश के प्रत्येक गांव में एक गैस प्लांट बनाए जाने का प्लान बनाया है। गाय के गोबर तथा शौचालयों से मिथेन गैस निकलकने के बाद प्रत्येक किसान के घर कनेक्शन दिया जाएगा। इसके बाद किसानों को एलपीजी के रेट से कोई लेना देना नहीं रहेगा। प्रत्येक किसान को निशुल्क मिथेन गैस की सप्लाई मिलेगी।