जनपद हापुड़ में मेमू पैसेंजर बुधवार को पांचवें दिन भी रेलवे स्टेशन पर नहीं पहुंची। इस ट्रेन को कोहरे के नाम पर रद्द किया जा रहा है।
मेमू पैसेंजर का संचालन मुरादाबाद से वाया हापुड़ से दिल्ली तक के लिए होता है। इस ट्रेन में प्रतिदिन जिले के सैकड़ों दैनिक यात्री गाजियाबाद, दिल्ली और मुरादाबाद के लिए सफर करते हैं। लेकिन, पिछले पांच दिनों से इस ट्रेन को कोहरे के नाम पर रद्द किया हुआ है।
इस संबंध में यात्रियों को सूचना तक नहीं दी गई। वहीं, अब इसका संचालन फिर कब से शुरू होगा इसका भी यात्रियों को कुछ नहीं बताया गया है। कोहरे के कारण अन्य ट्रेनें भी घंटों लेट हो रही हैं।
बुधवार को भी हापुड़ आने वाली दस ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से हापुड़, रेलवे स्टेशन पहुंचीं। रानीखेत एक्सप्रेस करीब चार घंटा, सद्भावना एक्सप्रेस साढ़े तीन घंटे काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस करीब छह घंटे पद्मावत एक्सप्रेस सात घंटे, लखनऊ मेल करीब एक घंटा दस मिनट, नौचंदी एक्सप्रेस आठ घंटे, सत्याग्रह एक्सप्रेस करीब पांच घंटे, इंटरसिटी एक्सप्रेस ढाई घंटा, आला हजरत एक्सप्रेस करीब तीन घंटा, संगम एक्सप्रेस करीब साढ़े छह घंटा लेट पहुंची स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह ने बताया कि कोहरे के कारण ट्रेनों का संचालन गड़बड़ाया हुआ है। जल्द ही ट्रेनों का संचालन सही हो जाएगा।