पिलखुवा – अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल ने पिलखुवा थाना प्रभारी को नवरात्रों के दौरान मीट की दुकानों को बंद कराने के लिए ज्ञापन सौंपा।जिसमें कहा गया कि 30/3/2025 दिन रविवार से पावन नवरात्रों का प्रारम्भ हो रहा है। पिलखुवा शहर के अन्दर जगह- जगह मांस व अंडे की दुकान व ठेली लगती हैं।
जिनमें से कुछ दुकान नगर के बड़े मंदिरों के पास व रामलीला मैदान के बाहर व अशोक नगर स्कूल नंबर 2 के पास शमशाद रोड पुलिया के पास गाँधी बाजार नाले पर चंडी मंदिर के पास, परतापुर रोड श्री श्याम स्वीट के पास व घास मंडी राधा कृष्ण मंदिर के पास व रलवे रोड पर भी मांस को कच्चा व भुन कर बेचा जाता है।
नवरात्रों में लोगों की धार्मिक भावनाओं का ध्यान रख कर इन पर उचित कार्यवाही कर इन्हें बन्द कराए। जिसके लिए अन्तरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद राष्ट्रीय बजरंग दल आपसे उक्त कार्यवाही की मांग करता है।