हापुड़ में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष देवेंद्र शिशोदिया, जिला मंत्री नीरज चौधरी ने डीएम को ज्ञापन देकर विद्यालयों के समय में छूट की मांग की है। नवरात्रि के दौरान विद्यालय खुलने का समय 9 से दोपहर दो बजे तक किया जाए।
जिलाध्यक्ष देवेंद्र शिशोदिया, जिला मंत्री नीरज चौधरी ने डीएम को ज्ञापन देकर नवरात्रि के दौरान विद्यालयों के समय में शिथिलता प्रदान करने की मांग उठाई है। उन्होंने बताया कि एक अक्तूबर से सुबह नौ से शाम तीन बजे तक विद्यालय खुलेंगे। इसमें एक घंटे की शिथिलता प्रदान कर, विद्यालय खुलने का समय 9 से दोपहर दो बजे तक किया जाए।