जनपद हापुड़ में गले पर मस्से को हटाने के लिए चिकित्सक द्वारा दी गई दवा से मरीज की जान पर बन आई।
उबारपुर निवासी मरीज जितेंद्र चौधरी ने बताया कि उसके गले पर मस्सा था, जिसे दिखाने के लिए रेलवे रोड पर डॉ. सुबोध सिंह के क्लीनिक पर गया। पीड़ित का कहना है कि चिकित्सक ने पर्चे पर दवा लिख दी, मस्से को खत्म करने की दवाएं इसमें शामिल थी। मरीज ने बताया कि चिकित्सक से दवा लगाने की प्रक्रिया को समझा गया।
मरीज का आरोप है कि चिकित्सक ने कहा था कि दवा सिर्फ मस्से को खत्म करेगी, त्वचा पर इसका असर नहीं होगा। पीड़ित ने चिकित्सक की दवा मस्से पर दवा लगा ली, जिसके कुछ ही देर बाद जलन होने ली। चिकित्सक की दवा से मरीज के गले की त्वचा झुलस गई।
आरोप है कि चिकित्सक ने उसकी ही गलती निकाल दी और 300 रुपये लेकर दूसरी दवा दे दी। वहीं, चिकित्सक डॉ. सुबोध सिंह ने कहा कि मस्से खत्म करने की दवा का प्रयोग गलत तरीके से करने के कारण त्वचा झुलसी है। मरीज को दूसरी दवा दे दी गई है, इससे जल्द ही गला ठीक हो जाएगा।
सोमवार को मरीज ने सीएमओ के पास जाकर शिकायत की। वहीं पीड़ित मरीज ने थाने में तहरीर देने की भी बात कही है।
सीएमओ डॉ.सुनील त्यागी- ने बताया मरीज द्वारा की गई शिकायत के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी। दवा ने किस तरह नुकसान किया, इसकी भी जांच होगी।