जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में दुकानदार को दवा वापस करने पर ग्राहक को भारी कीमत चुकानी पड़ी। ग्राहक का दवा वापस करना दुकानदार को इतना नागवार गुजरा कि उसने न सिर्फ उनके साथ गाली-गलौज की बल्कि उनकी पिटाई भी कर दी।
मोहल्ला अहाताबस्तीराम निवासी ललित कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी बेटी दो दिन पहले जल गई थी। उसके उपचार के लिए रविवार को वह देशी दवा लेने के लिए पुराना बाजार में स्थित किराना की दुकान पर चला गया। जहां से दवा लेकर वह घर लौटा, तो परिजनों ने बताया कि वह दवा बेकार है।
जिसके चलते उसे वापस करने के लिए वह दोबारा दुकान पर पहुंच गया। जहां आरोपी दुकानदार ने लोकेश ने उसके साथ अभद्रता करते हुए गाली-गलौज की। विरोध करने पर जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए पिटाई कर उसे घायल भी कर दिया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद पांडेय ने बताया कि तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।