जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर में शनिवार से शुरू होने वाले गणेश उत्सव कार्यक्रम के तहत नगर के उन मार्गों पर मांस की दुकान बंद रहेंगी, जिन पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा।
हिंदू मान्यताओं के अनुसार इसे हर साल भाद्रपद महीने के शुक्ल पक्ष में बडे़ धूम-धाम से मनाया जाता है। हिंदू पंचाग के अनुसार इस साल गणेश उत्सव का आयोजन पुरे देश में 10 दिनों के लिए मनाया जाएगा। गणेश उत्सव के तहत जिन मार्गों पर शोभायात्रा का आयोजन किया जाएगा,उन मार्गों पर मांस की दुकान बंद रहेंगी। कोतवाली पुलिस ने मांस बेचने वाले दुकानदारों को नोटिस जारी कर निर्देशित किया है कि शोभायात्रा मार्ग पर खुलने वाली दुकानें 17 सितंबर तक पूर्ण रूप से बंद रहेगी।