जनपद हापुड़ में देहात थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ततारपुर हाईवे किनारे अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार की डिग्गी से मांस बरामद हुआ। पुलिस मांस के नमूने लेकर जांच करा रही है।
थाना देहात प्रभारी सुमित तोमर ने बताया कि बुधवार सुबह ततारपुर बाईपास के निकट खाई में एक कार पलटी मिली। दुर्घटना के बाद चालक व कार में सवार अन्य लोग मौके से फरार हो गए। खाई में गिरी कार की डिग्गी में मांस भरा हुआ है। सूचना पर पशु चिकित्सक मौके पर पहुंच गए और मांस के नमूने लिए। कार से बरामद मांस को जमीन में दबा दिया गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि कार पर लगी नंबर प्लेट के आधार पर उसके मालिक की जानकारी की जा रही है। पूरी जांच के बाद संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जाएगा।