जनपद हापुड़ में खसरा से बचाव के लिए आशा, एएनएम और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की मदद से हेड काउंट सर्वे कराया गया है।
सीएमओ डा.सुनील कुमार त्यागी ने बताया कि ड्यू लिस्ट में 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को शामिल किया गया है। सोमवार से इन बच्चों को खसरा से बचाव के लिए टीके लगाए जाएंगे। हर बच्चे को टीके की दो खुराक दी जानी हैं।
टीकाकरण का पहला चक्र 09 से 20 जनवरी तक चलेगा। टीकाकरण के लिए तैयार किए गए माइक्रो प्लान के मुताबिक जनपद में खसरा से बचाव के टीकाकरण के लिए 786 सत्र आयोजित किए जाएंगे।
टीकाकरण का दूसरा चक्र 13 से 24 फरवरी तक और तीसरा चक्र 13 से 24 मार्च तक चलेगा। तीसरा चक्र मॉप अप राउंड होगा, यानि किसी वजह से पहले या दूसरे चक्र में टीकाकरण से छूटे बच्चों को तीसरे चक्र में टीका लगाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 09 माह से 05 वर्ष तक के बच्चों को खसरा से बचाव का टीका अवश्य लगवाएं। यह टीका पूरी तरह सुरक्षित और कारगर है। खसरा से बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है।
सीएमओ ने बताया कि धौलाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुल 185, पिलखुवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 45, भीमनगर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 46, मजीदपुरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 48, हापुड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 259, सिंभावली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 70, गढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर 133 टीकाकरण सत्रों का आयोजन होगा। पूरे जनपद में कुल मिलाकर 786 टीकाकरण सत्र आयोजित किए जाएंगे।