हापुड़ जिले के दस गांवों के खसरे का डाटा ऑनलाइन होने के बाद अब सभी 287 राजस्व ग्रामों के 222617 गाटों का खसरा ऑनलाइन होगा। ई खसरा पड़ताल पर क्लिक करते ही पूरा डाटा निकल आएगा। इसके लिए 117 सर्वेयर, 9 सुपरवाइजर, तीन वैरीफायर तैनात किए गए हैं।
खतौनी का डाटा पहले ही ऑनलाइन हो चुका है। लेकिन खसरे में ऑफलाइन ही फसलों की गणना भरी जाती थी। क्षेत्र में बिना सर्वे के ही खानापूर्ति कर दी जाती थी। ऐसे में वास्तविक फसल का रकबा, उत्पादन की जानकारी नहीं हो पाती थी। शासन सही डाटा के अभाव में उचित नीति भी नहीं बना पाता था। पिछले साल दस गांवों में मास्टर प्रोजेक्ट के तहत खसरे ऑनलाइन करने का कार्य किया गया। इसके लिए एक एप लांच किया गया। जिसमें ऑनलाइन फसलें भरी गई, यह प्रयास सफल रहा।
अब पूरे जिले की ग्राम पंचायतों के खसरे ऑनलाइन करने का निर्णय लिया गया है। इसी क्रम में कुल 287 राजस्व ग्रामों में अब सर्वे शुरू होगा। कुल 222617 गाटों का ई-खसरा पड़ताल किया जाएगा। ई-खसरा पड़ताल पर एक क्लिक करते ही वास्तविक फसलों का डाटा सामने होगा। 117 सर्वेयर, 9 सुपरवाइजर और तीन वैरीफायर इस कार्य को सफल बनाएंगे।
उप कृषि निदेशक डॉ.वीबी द्विवेदी ई-खसरा पड़ताल पर एक क्लिक करते ही खसरा और उसमें उगाई फसलों की वास्तविक स्थिति सामने आ जाएगी। ऑनलाइन फीडिंग का कार्य शुरू हो गया है।