जनपद हापुड़ के पिलखुवा में शहर में उत्पात मचाने वाले बंदरों को पकड़ने के लिए मथुरा से आई टीम जुटी हुई है। मंगलवार को भी टीम ने 43 उत्पाती बंदरों को पकड़ा। पांच दिन पहले भी 62 बंदरों को टीम पकड़ चुकी है।
शहर वासियों को बंदरों के आतंक से निजात दिलाने के लिए नगर पालिका परिषद ने पिछले दिनों टेंडर छोड़ा था। जिसे मथुरा की एक फर्म से आठ रुपये प्रति बंदर पकड़ने की दर से टेंडर दिया गया। जिसके बाद टीम ने बंदरों को पकड़ने का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को टीम ने हाईवे, आरएस गार्डन के पास से गांधी कॉलोनी, सद्दीकपुरा, वैष्णों कॉलोनी से 43 बंदरों को पकड़कर पिंजरे में बंद किया।
शहर में खूंखार बंदरों ने आतंक मचाया हुआ है। आए दिन लोगों के साथ घटनाएं सामने आती हैं। काफी संख्या में बंदर शहर में हैं। लोगों के लिए ये बंदर आफत बने हुए हैं। रोजाना किसी ना किसी पर हमला कर रहे हैं। बंदरों के डर से लोग हाथ में डंडा लेकर घर से बाहर निकलते है। बच्चों को स्कूल से लेकर आने और जाते, समय डंडा लेकर जाते है। लोगों को दुकान से खरीदकर फल एवं सब्जी लेकर जाने में डर लगता है। उम्मीद है कि अब शायद लोगों बंदरों के आतंक से निजात मिल जाए।
पालिकाध्यक्ष विभु बंसल ने बताया कि शहर वासियों को बंदरों के समस्या से निजात दिलाई जाएगी। मंगलवार को 43 बंदरों को पकड़ा है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।