हापुड़ में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत शुक्रवार को जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में सामूहिक विवाह आयोजन किया गया। इसमें कुल 149 जोड़े एक-दूजे के हुए।
हापुड़ विधानसभा क्षेत्र का कार्यक्रम मोदीनगर रोड स्थित ब्लॉक परिसर में आयोजित किया गया। जिसमें 22 जोड़ों की विकास खंड और 12 जोड़ों की नगर पालिका में शादी हुई। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, सदर विधायक विजय पाल आढ़ती, पालिकाध्यक्ष पुष्पादेवी ने नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया।
वहीं, धौलाना विधानसभा में शगुन फार्म हाउस में विवाह संपन्न हुआ। जिसमें 44 जोड़ों ने सात फैरे लिए और वैवाहिक बंधन सूत्र में बंधे। जिला समाज कल्याण अधिकारी शिवकुमार ने बताया कि जिले में 149 सामूहिक जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया गया। जिसमे हिंदू वर्ग के 59 जोड़ो ने सात फेरे लिए और मुस्लिम वर्ग के 90 जोड़ों ने निकाह कबूल किया। जहां पुरोहित ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह संपन्न कराया तो दूसरी ओर मौलाना ने कुरान की आयतों के जरिए निकाह पढ़वाया।
प्रति विवाहित जोड़ों में से प्रति जोड़े पर 51 हजार रुपये खर्च हुए, जिनमें 35 हजार कन्या के बैंक खाते, 10 हजार रुपये सामान उपहार स्वरूप और छह हजार रुपये कार्यक्रम आयोजन पर खर्च किए गए।