सिंभावली (हापुड़)। क्षेत्र में बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब ग्रामीण इलाकों में भी लूट की घटनाएं बढ़ने लगी हैं। बुधवार रात गांव भोवापुर निवासी दूधिया कपिल यादव से चार नकाबपोश बदमाशों ने पिटाई कर 45,700 रुपये लूट लिए, जबकि एक अन्य ग्रामीण से मोबाइल फोन छीन लिया गया। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
चलती बाइक पर ईंट फेंककर रोका
कपिल यादव ने थाने में दी तहरीर में बताया कि वह दूध देकर रात करीब साढ़े दस बजे मिल क्षेत्र से गांव लौट रहा था। तभी ढाना मार्ग पर पीर के पास चार नकाबपोश बदमाशों ने चलती बाइक पर ईंट फेंककर उसे गिरा दिया। बाइक फिसलते ही आरोपियों ने कपिल को पकड़ लिया और विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। इसके बाद बदमाश उसके पास से ₹45,700 की नकदी लूट कर फरार हो गए।
घटना के बाद पीड़ित ने 112 नंबर पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की।
बाइक सवार युवक से छीना मोबाइल
इसी रात भोवापुर निवासी राजू भी अपनी बाइक से आटे की बोरी लेकर गांव लौट रहा था। तभी रास्ते में बदमाशों ने उसकी बाइक में लात मारकर उसे गिरा दिया। राजू के अनुसार, बदमाशों ने उसकी भी पिटाई की और मोबाइल फोन छीन लिया। विरोध करने पर उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए।
पुलिस कर रही जांच
सीओ वरुण मिश्रा ने बताया कि दोनों घटनाओं की गंभीरता से जांच की जा रही है। बदमाशों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही आरोपियों को पकड़ा जाएगा।