जनपद हापुड़ में स्वर्ग आश्रम रोड स्थित श्रीराम वाटिका में राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकीकरण एवं निर्माण दिवस कार्यक्रम होगा। जिसमें जिले के शहीद परिवारों, समाज सेवकों को सम्मानित किया जाएगा।
जिलाध्यक्ष ज्ञानेंद्र त्यागी ने बताया कि उत्तराखंड के राज्यपाल पूर्व लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह बतौर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन विश्व शांति केंद्र के संस्थापक आचार्य डॉ. लोकेश मुनि करेंगे।
इसके अलावा आंध्र प्रदेश सरकार के मुख्य सलाहकार राजन छिब्बर, जिला पंचायत अध्यक्ष रेखा नागर, इंडियन नर्सरी मेन एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वाईपी सिंह व राष्ट्रीय सैनिक संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष कर्नल टीपी त्यागी उपस्थित होंगे।
राष्ट्रीय सैनिक संस्था के तत्वाधान में राष्ट्रीय एकीकरण एवं निर्माण दिवस कार्यक्रम में जिले के शहीद परिवारों व समाज सेवकों को सम्मानित किया जाएगा।