हापुड़। नगर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला चमरी में दहेज के लिए एक विवाहिता को पीटा। पति व सास ने पिटाई कर विवाहिता की हत्या का प्रयास किया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी पति व सास के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। जांच में दोषी पाए जाने पर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।
मोहल्ला निवासी सायमा ने बताया कि 16 अक्तूबर 2020 में उनका निकाह सलमान निवासी मोहल्ला चमरी के साथ हुआ था। शादी के कुछ दिनों बाद से ही पति सलमान व सास मुनाजरी कम दहेज लाने का ताना देकर उसका उत्पीड़न कर मारपीट भी करने लगे थे।
21 अप्रैल की रात दस बजे आरोपियों ने कम दहेज का ताना देकर उसे बेरहमी से पीटा था। साथ ही रस्सी से गला घोटकर उसकी हत्या का भी प्रयास किया था।किसी तरह उसने आरोपियों से छूटकर अपनी जान बचाई थी। इसके बाद उसने अपने मायके वालों को घटना की सूचना दी थी। मायके वाले उसे कोतवाली ले गए थे। पुलिस ने उनकी मेडिकल भी कराया था।
सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर पति सलमान व सास मुनाजरी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।