हापुड़ /धौलाना। थाना कंपूरपुर क्षेत्र के गांव सिरोधन निवासी विवाहिता को दहेज में कार की मांग पूरी न करने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने पिटाई कर घर से निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
गांव निवासी सना प्रवीन ने बताय कि 15 नवंबर 2023 को उनकी शादी गांव सिरोधन निवासी आमिर से हुई थी। परिजनों ने उनकी शादी में काफी दान दहेज दिया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग दहेज से नाखुश थे। शादी के कुछ दिनों बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित करने लगे।
कम दहेज का ताना देकर पति आमिर, सास समीना व देवर फैजल उत्पीडन कर उनके साथ मारपीट करने लगे थे। प्रताड़ना जारी रखी। सीओ अनीता चौहान ने बताया कि विवाहिता की तहरीर पर पति समेत तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।