जनपद हापुड़ में अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर न होने पर मार विवाहिता को पीटने का मामला सामने आया है। दहेज के लोभियों ने विवाहिता को जमकर पीटा। इस दौरान उसके हाथ की हड्डी टूट गई।
दस्तोई रोड निवासी अंजू ने बताया कि 18 साल पहले उसकी शादी जिला मेरठ के परतापुर क्षेत्र के इकला के बृजमोहन से हुआ था। लेकिन आरोपी दहेज को लेकर परेशान करने लगे। उसके ससुराल वाले लम्बे समय से परेशान कर रहे थे।
दहेज की मांग पूरी न होने पर दहेज के लोभियों ने 24 अप्रैल और 30 अप्रैल 2023 को आरोपियों ने उसे जमकर पीटा, जिससे उसके हाथ की हड्डी टूट गई। इसके बाद उसे घर से निकाल दिया गया। ससुरालियों की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
एसपी अभिषेक वर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर बृजमोहन, ओमवीरी, और निशा के खिलाफ महिला थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।