हापुड़/ सिंभावली। जनपद मेरठ निवासी एक युवती से सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक ने सोशल मीडिया पर दोस्ती करने के बाद निकाह कर लिया। प्रेम विवाह करने के बाद मायके पहुंचने पर युवती को पता चला कि युवक पहले से ही शादीशुदा है। पीड़िता ने थाने में तहरीर देकर कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जनपद मेरठ के एक गांव में रहने वाली युवती ने बताया कि पिछले दिनों सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव में रहने वाले युवक से उसकी सोशल मीडिया पर दोस्ती हो गई थी। आपस में बातचीत चलने के बाद दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया। जिसके बाद युवक ने उसका फायदा उठाते हुए उससे निकाह करने की बात कही।
वह उसकी बातों में आ गई और समय-समय पर उससे मिलने लगी। इसका फायदा उठाकर आरोपी ने उसका यौन शोषण किया और बाद में उससे निकाह कर लिया। पीडि़ता निकाह के बाद अपने मायके पहुंची तो उसको पता चला कि जिस युवक से उसने निकाह किया है उसका पहले से ही निकाह हो चुका है। इस संबंध में जब उसने अपने पति से बात की तो उससे चुप रहने के लिए कहा। पति की बात सुनकर उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।
मामले की जानकारी के बाद पीड़िता ने मायके पक्ष के लोगों को जानकारी दी। जब मायके पक्ष के लोग उसके पास पहुंचे तो आरोपी पक्ष ने जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद पीड़िता ने थाने में थाने में तहरीर देकर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की मांग की। गढ़ सीओ आशुतोष शिवम का कहना है की मामले में तहरीर दी गई है। जांच के आधार पर आगे की कारवाही की जाएगी।