हापुड़। भगवान शिव के प्रिय माह सावन की शुरुआत 11 जुलाई से हो रही है, और कांवड़ यात्रा 15 जुलाई से आरंभ हो रही है। इसे लेकर बाजारों में जबरदस्त रौनक देखने को मिल रही है। पूरा शहर जैसे केसरिया रंग में रंग गया है। हर गली और हर बाजार में शिवभक्तों के लिए विशेष परिधान और यात्रा सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है।
महाकाल, योगी और बुलडोजर प्रिंट वाली टी-शर्ट्स इस बार की खास पहचान बन चुकी हैं। खासतौर पर युवाओं में इन टीशर्ट्स को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है। गोल मार्केट, कोठी गेट, चंडी रोड, पक्का बाग और रेलवे रोड पर स्थित कपड़ों की दुकानों पर भारी भीड़ उमड़ रही है।
दुकानदारों के अनुसार, इस बार कांवड़ यात्रा के लिए भगवा रंग के कुर्ते, गमछे, तौलिए, टी-शर्ट और पूजा सामग्री की भारी मांग है। कुछ दुकानों पर तो ‘महाकाल’, ‘ॐ नमः शिवाय’, ‘हर हर शंभू’ जैसे स्लोगन वाली टीशर्ट्स सबसे पहले बिक रही हैं।
कोठी गेट स्थित हर्ष गारमेंट्स के संचालक हर्ष ने बताया कि, “शिवभक्तों में इस बार यात्रा को लेकर विशेष उत्साह है। इसी को ध्यान में रखते हुए बाजार में अलग-अलग रंगों और डिजाइन में परिधान उपलब्ध कराए गए हैं।”
बाजारों में प्रिंटेड और सादे दोनों तरह के कपड़ों की भरपूर वैरायटी मौजूद है। शिवभक्त पूरी श्रद्धा के साथ अपनी पसंद की सामग्री जुटाने में लगे हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि इस बार कांवड़ यात्रा न केवल आस्था का पर्व होगी, बल्कि फैशन और पहचान का प्रतीक भी बनने जा रही है।