हापुड़ में नवरात्र के पहले ही दिन से खुले बाजार में इस वक्त करीब 30 प्रतिशत का इजाफा है। पहले नवरात्र, फिर दशहरा और अब पुष्य नक्षत्र योग पर प्रदेश भर का बाजार 30-40 प्रतिशत की दर से आगे बढ़ रहा है। कारोबारी संगठनों के मुताबिक ऑटो, सराफा, कपड़ा और इलेक्ट्रॉनिक समेत अन्य जरूरी सेक्टरों को देखें तो पुष्य नक्षत्र पर बाजार के 10 हजार करोड़ पार जाने की उम्मीद है। पहली बार दिवाली से पहले अहोई पर साध्य योग, सर्वार्थ सिद्धि योग, अमृत सिद्धि योग, गुरु पुष्य योग और पुष्य नक्षत्र संयोग बन रहे है। पुष्य नक्षत्र में खरीदी वस्तु लंबे समय तक उपयोगी रहती है।
त्योहारी सीजन के चलते बाजार में बिक्री में लगातार इजाफा हो रहा है। पिछले साल के मुकाबले इस बार कारोबार 20-30 प्रतिशत की ग्रोथ से चल रहा है, जिसमें त्योहारी व सहालग सीजन में 50 फीसदी के ग्रोथ की उम्मीद है।पिछले कुछ सालों के मुकाबले इस बार अक्तूबर महीना त्योहारों का महीना साबित हुआ है। पहले 4 अक्तूबर से नवरात्र की शुरुआत, फिर 11 अक्तूबर को दशहरा, 20 को करवा चौथ और फिर अब दिवाली से पहले कल बृहस्पतिवार को पुष्य गुरू नक्षत्र के शुभ संयोग से बाजार मैं रिकॉर्ड कारोबार का अनुमान है।
नवरात्र के पहले दिन से हर सेक्टर में 30 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। कारोबारी बताते हैं कि इस साल सितंबर तक बाजार में सूखा था, लेकिन अब लगातार त्योहार व शुभ संयोग से बाजार की चांदी है, इसके बाद नवंबर दिसंबर में सहालग शुरू होंगी। कारोबारियों के लिए त्योहार और सहालग का यह दोहरा मौका सोने पर सुहागा साबित हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक त्योहारी सीजन में इस बार प्रदेश का बाजार 10 हजार करोड़ पार जाने की उम्मीद है। सबसे ज्यादा सराफा बाजार में 5000 करोड़ के कारोबार की उम्मीद है, जबकि ऑटो सेक्टर में 1500 करोड़ के कारोबार का उम्मीद है।
कपड़ा एसोसिएशन अध्यक्ष हापुड़ प्रमोद गर्ग- ने बताया की इन दिनों सहालग और त्योहार का सीजन चल रहा है। ऐसे में पुष्य नक्षत्र योग भी बन रहा है, इस दिन जिलेभर में एक करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार होने की उमीद है।
सराफा एसोसिएशन अध्यक्ष हापुड़ संजय अग्रवाल- का कहना है की सराफा बाजार में डेढ़ करोड़ के कारोबार की उम्मीद सोने और चांदी के दामों में लगातार बढ़ोत्तरी होने से सराफा बाजार से ग्राहक गायब होते जा रहा है। इसलिए पुष्य नक्षत्र योग पर करीब डेढ़ करोड़ रुपये का कारोबार होने की संभावना है।