हापुड़ में भीषण गर्मी में घोषित शट डाउन पर रोक है, लेकिन हापुड़ में इसका पालन नहीं हो रहा। शहर में गर्मी का आगाज होने के साथ ही बिजली आपूर्ति हांफने लगी है। विद्युत महकमे की 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा फुस्स हो रहा है। अलग-अलग कारणों से बिजली व्यवस्था कहीं ना कहीं ध्वस्त हो जाती है।
एक तरफ भीषण गर्मी की मार पड़ रही है वहीं दूसरी तरफ कई घंटो की बिजली कटौती लोगों के लिए मुसीबत बानी हुई है। मंगलवार को पुराना बाजार पत्थर वाला कुआं इलाके की सप्लाई करीब चार घंटे तक बंद रखी गई। तार बदली के कारण यहां समस्या बनी। बिजली व्यवस्था की बदहाली से हर कोई परेशान है।
एमडी पीवीवीएनएल ने स्पष्ट आदेश दिए हैं कि फिलहाल कोई घोषित शट डाउन न किया जाए। लेकिन बिजनेस प्लान में पिछड़े अधिकारी इन आदेशों की अवहेलना कर, पूरे मोहल्ले की सप्लाई ही बंद कर रहे हैं। इसके अलावा कोटला मेवतियान में विद्युत लाइनें नीचे झूलती रहीं, लोगों को आवागमन में परेशानी हुई। मामले में अधिशासी अभियंता से शिकायत की है।