जनपद हापुड़ के गढ़मुक्तेश्वर स्याना रोड पर व्यापारी के यहां मंडी निरीक्षक ने पुलिस बल के साथ छापा मारा। चावल, गेहूं और मक्का की दुकानों पर मंडी अधिकारियों ने छापेमारी कर मंडी शुल्क की चोरी पकड़ी और व्यापारी पर 1.93 लाख रुपये लगाया जुर्माना हैं।
मंडी निरीक्षक प्रभाष कुमार ने बताया कि एसडीएम के आदेश पर सोमवार को स्याना रोड पर बस स्टैंड के सामने अनिल कुमार की दुकान पर छापा मारा गया। उन्होंने बताया कि एक ट्रक में चावल लादा जा रहा था, जो टीम ने रुकवा दिया। कार्यवाही के दौरान तीन दुकान और एक गोदाम में भी छापा मारा गया। जहां पर भारी संख्या में चावल, गेहूं और मक्का के बोरे भरे मिले।
मंडी निरीक्षक ने बताया कि तीनों वस्तुओं की मंडी में कोई शुल्क जमा नहीं कराया जा रहा था। इसलिए छापे के दौरान 313.80 क्विंटल चावल, 130.90 क्विंटल गेहूं और 6.50 क्विंटल मक्का बिना मंडी शुल्क के मिली। जिन पर कुल मिलाकर मंडी द्वारा 1 लाख 93 हजार रुपये नकद का जुर्माना किया गया है। जो चावल और गेहूं पकड़ा गया है, वह भी राशन का होने की संभावना बनी, लेकिन राशन के बोरे बदलकर चावल और गेहूं को अन्य बोरों में भर लिया जाता है, जिससे छापा मारने के दौरान अधिकारी राशन के चावल और गेहूं की पुष्टि नहीं करते।