हापुड़ में ऑटोमोबाइल सेक्टर को इस बार नवरात्र में रफ्तार मिली है। नवरात्र के दौरान 200 से अधिक कारें बिकी हैं, जबकि 600 से अधिक दो पहियां वाहनों की बिक्री हुई है। नौ दिनों में ऑटोमोबाइल में 25 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार हुआ है। वहीं, कुछ लोगों ने धनतेरस पर वाहन खरीदने के लिए एडवांस बुकिंग कराई। कारोबारियों को दिवाली तक बाजार पर जमकर धनवर्षा होगी।
हिंदू मान्यता के अनुसार नवरात्र नए कार्यों के लिए काफी शुभ माना जाता है। ऐसे में लोगों ने सितंबर माह से ही वाहनों की बुकिंग करानी शुरू कर दी। पहले नवरात्र से ही लोगों ने वाहनों की डिलिवरी लेनी शुरू कर दी और दशहरा पर्व तक अपने सपनों की गाड़ी खरीदकर अपने घर ले गए।
शारदीय नवरात्र में बाजार को मां का आशीर्वाद मिला। शहर में संभावनाओं से बेहतर कारोबार हुआ। ऑटोमोबाइल सेक्टर को इस बार बुकिंग भी जमकर हुई। धनतेरस, दिवाली तक बाजार पर धनवर्षा होगी। इस बार धनतेरस, दिवाली समेत पूरे त्योहारी सीजन में खासा कारोबार होने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार लग्जरी वाहनों की बुकिंग भी खासी संख्या है। क्योंकि धनतेरस और दीपावली को लेकर बड़ी संख्या में लोगों ने कार और टू-व्हीलर की एडवांस बुकिंग कराई है। सेल्स मैनेजरों का कहना है कि नवरात्र में इंडस्ट्री ने रफ्तार पकड़ने के साथ बड़ी संख्या में दिवाली के लिए भी गाड़ियों की बुकिंग हुई है, जिसको देखते हुए ऑटो इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है।