हापुड़ में दिवाली का पर्व आने में अभी दस दिन शेष हैं, लेकिन पर्व को लेकर बाजार सज चुके हैं और देर रात तक गुलजार हो रहे हैं। त्योहार को लेकर खरीदारी का जोर जारी और बाजारों में रौनक देखी जा रही हैं। वाहनों की खरीदारी के लिए जमकर बुकिंग हुई है।
दिवाली आने के पहले लोगों ने खरीदारी करना शुरू कर दिया है। वहीं बाजार में भीड़ बढ़ना शुरू हो चुकी है। दिवाली की शुरुआत होने के पहले खरीदारी जोर-शोर से चल रही है। बाजार में लोगों को भीड़ बढ़ती दिख रही है। हर कोई खरीदारी का लुत्फ उठा रहा है। दिवाली को आने में कुछ ही समय बाकी है, जिसकी वजह से लोगों ने कपड़े, ज्वेलरी और घर सजावट का सामान खरीदना शुरू कर दिया है। लोगों को बाहर जाकर खरीदारी करना काफी पसंद आ रहा है।
दुकानें दिवाली की वजह से जगमगाने लगी हैं। ज्वेलर्स के आलावा इलेक्ट्रॉनिक और ऑटोमोबाइल की दुकान पर भीड़ बढ़ना शुरू हो गई है। बाजारों में सजावट के समान अधिक लिए जा रहे हैं।दुकानदार भी ग्राहकों को लुभाने के लिए दुकानें सजाकर और ऑफर देकर अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं।
दिवाली से पूर्व धनतेरस पर वाहनों की खरीद के लिए ऑटोमोबाइल सेक्टर में वाहनों की जमकर बुकिंग हो रही है। अधिकतर लोग धनतेरस के दिन वाहनों की डिलिवरी लेंगे। टीवीएस बाइक शोरूम के चेयरमैन आशीष त्यागी ने बताया कि धनतेरस के दिन उनके शोरूम से करीब सौ दोपहिया वाहनों की डिलीवरी होगी। अन्य शोरूम से जिलेभर में दिवाली से पूर्व करीब एक हजार दो पहियां वाहनों के बिक्री की उम्मीद है। वहीं हापुड़ हुंडई के प्रबंधक राजू त्यागी ने बताया कि धनतेरस पर आम दिनों के मुकाबले तीन गुना वाहनों की बिक्री होगी, जिसके लिए एडवांस बुकिंग चल रही है।