भारतीय रेलवे यात्रियों की सुविधा के लिए समय-समय पर कई विकास कार्य करता रहता है। इस कड़ी में रेलवे को कई बार ट्रेनों को रद्द करना पड़ता है। यात्रियों को इससे परेशानी न हो, इसलिए रेलवे पहले ही निरस्त की गई ट्रेनों की सूचना जारी करता है।
हापुड़ में लखनऊ मंडल के वाराणसी कैंट स्टेशन यार्ड में रिमॉडलिंग कार्य होने के चलते रेलयात्रियों को सितंबर माह में परेशानी झेलनी पड़ेगी। कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा, जिससे कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस व मालदा टाऊन साप्ताहिक ट्रेन अलग-अलग तिथि में निरस्त रहेगी।
वाराणसी कैंट स्टेशन यार्ड में एक सितंबर से 15 अक्टूबर तक रिमॉडलिंग कार्य किया जाना है। जिसके चलते इस मार्ग पर चलने वाली 13 ट्रेनों का संचालन अलग अलग तिथियों में निरस्त किया गया है, जबकि 11 ट्रेनों को बदले मार्ग से चलाए जाने का निर्णय लिया गया है।
इसमें हापुड़ से गुजरने वाली काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, मालदा टाऊन साप्ताहिक ट्रेन व सद्भावना एक्सप्रेस भी शामिल है। नई दिल्ली से बनारस जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस एक सितंबर से छह सितंबर तक निरस्त रहेगा। बनारस से चलकर नई दिल्ली की तरफ जाने वाली सद्भावना एक्सप्रेस दो सितंबर से सात सितंबर तक निरस्त रहेगी।
आनंद विहार से मालदा टाऊन के बीच चलने वाली साप्ताहिक ट्रेन 15 सितंबर से 15 अक्टूबर तक निरस्त रहेगी। जबकि आनंद विहार से रक्सौल के बीच चलने वाली सद्भावना एक्सप्रेस 31 अगस्त से 13 अक्टूबर तक लखनऊ के आगे से बदले मार्ग से चलेगी।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि मरम्मत कार्य के चलते ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा। इस दौरान यात्री अन्य ट्रेनों का सहारा लेकर गंतव्य को रवाना हो सकते हैं।