हापुड़। रेलवे स्टेशन पर आने-जाने वाली कई प्रमुख ट्रेनें शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से देरी से पहुंचीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। देरी का कारण तकनीकी कारणों और ट्रैफिक क्लीयरेंस बताया जा रहा है।
शुक्रवार को देरी से पहुंची प्रमुख ट्रेनें इस प्रकार रहीं:
- अमृतसर गरीब रथ एक्सप्रेस — 7 घंटे 46 मिनट लेट
- नौचंदी एक्सप्रेस (प्रयागराज से सहारनपुर) — 2 घंटे 12 मिनट लेट
- सत्याग्रह एक्सप्रेस (रक्सौल से आनंद विहार) — 47 मिनट लेट
- मुरादाबाद-गाजियाबाद मेमू — 56 मिनट लेट
- संगम एक्सप्रेस (सूबेदारगंज से मेरठ) — 1 घंटे 22 मिनट लेट
- बुलंदशहर-तिलक ब्रिज मेमू — 45 मिनट लेट
- पद्मावत एक्सप्रेस (मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़ से दिल्ली) — 2 घंटे 19 मिनट लेट
- आनंद विहार टर्मिनल साप्ताहिक (कामाख्या से आनंद विहार) — 1 घंटे 6 मिनट लेट
- अवध असम एक्सप्रेस (डिब्रुगढ़ से लालगढ़) — 21 मिनट लेट
ट्रेनों की लगातार देरी से बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चों सहित सभी यात्री परेशान नजर आए। कई यात्री घंटों तक स्टेशन परिसर में बैठे इंतजार करते रहे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि मौसम और तकनीकी कारणों से कुछ ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है। स्थिति को जल्द सामान्य करने का प्रयास किया जा रहा है।