हापुड़ में लगातार ठंड का सितम जारी है। कोहरे के कारण लोगों की परेशानी बढ़ रही है। वहीं वाहनों की रफ्तार भी धीमी कर दी है। ऐसे में रोजाना ट्रेनें घंटों की देरी से चलकर रेलयात्रियों को बेहाल कर रही है। दैनिक यात्रियों को ट्रेनों की लेटलतीफी के कारण सबसे अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। मंगलवार को भी ट्रेनों की लेटलतीफी जारी रही।
प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे, प्रयागराज से मेरठ जाने वाली संगम एक्सप्रेस चार घंटे, लालगढ़ से डिबरुगढ़ जाने वाली अवध असम एक्सप्रेस तीन घंटे, सहरसा से अमृतसर जाने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस एक घंटा 40 मिनट, बरेली से नई दिल्ली जाने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस एक घंटा की देरी से पहुंची।
वहीं खुर्जा से मेरठ जाने वाली पैसेंजर ट्रेन एक घंटा, नई दिल्ली से बनारस जाने वाली कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस एक घंटा, बरेली से भुज जाने वाली आला हजरत एक्सप्रेस आधा घंटा, पुरानी दिल्ली से कोटद्वार जाने वाली सिद्वबली जनशताब्दी एक्सप्रेस आधा घंटे, डिबरुगढ़ से लालगढ़ जाने वाली अवध असम एक घंटे 30 मिनट, की देरी से आई।