हापुड़ में ट्रेनों की लेटलतीफी का सिलसिला लगातार जारी है। ट्रेनों का संचालन नहीं सुधर रहा है। मंगलवार को नौचंदी, गरीब रथ कुंभस्पेशल, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें घंटों देरी से रेलवे स्टेशन आई। यात्रियों को कई घंटे तक ट्रेनों का इंतजार करना पड़ रहा है।
प्रयागराज से सहारनपुर जाने वाली नौचंदी एक्सप्रेस तीन घंटे 30 मिनट, सहरसा से अमृतसर जंक्शन को जा रही गरीब रथ एक्सप्रेस दो घंटे दस मिनट, रक्सौल से आनंद विहार जा रही सत्याग्रह एक्सप्रेस एक घंटा 20 मिनट, लखनऊ से मेरठ जाने वाली राज्यरानी एक्सप्रेस एक घंटा 30 मिनट देरी से रेलवे स्टेशन आई।
स्टेशन अधीक्षक अजब सिंह का कहना है कि मौसम के कारण ट्रेनों का संचालन देरी से रहा है, जल्दी ही ट्रेनों के संचालन में सुधार का प्रयास किया जा रहा है।