जनपद हापुड़ के गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में चिकित्सक ड्यूटी के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं। जिस कारण मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं।
गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हापुड़ में रोजाना ओपीडी में भीड़ उमड़ती हैं। यहां हजारों की संख्या में मरीज उपचार के लिए पहुंचते हैं, लेकिन कुछ चिकित्सकों की लापरवाही के कारण मरीजों को दिक्कतें झेलनी पड़ती हैं। हालत है कि बुधवार दोपहर ओपीडी कक्ष में चिकित्सक कुर्सी से नदारद दिखाई दिए।
वहीं, मलेरिया वार्ड का ताला लगा हुआ था। डॉक्टरों की लापरवाही के कारण मरीज परेशानी झेल रहे हैं। मरीजों को काफी देर इंतजार के बाद इलाज मिल रहा है। अधीक्षक डॉ दिनेश खत्री ने बताया कि मरीजों को कोई परेशानी नहीं हो, इसका पूरा ध्यान रखा जाता है।
यहां नर्सिंग एवं फार्मासिस्ट का कोर्स करने वाले प्रशिक्षु भी ट्रेनिंग कर रहे हैं। वह भी मरीजों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं। रेबीज इंजेक्शन लगाने, दवाईयां बांटने के कार्य में प्रशिक्षु लगाये गए हैं।
हापुड़ सीएमओ-डॉ सुनील त्यागी ने बताया कि डॉक्टर इलाज में लापरवाही नहीं बरतें, इसलिए वह खुद समय समय पर सरकारी अस्पतालों का औचक निरीक्षण करते हैं। अब फिर सीएचसी का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था को जांचेंगे। मरीजों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।