हापुड़ बुलंदशहर रोड पर बीच सड़क से मैनहोल के ढक्कन गायब हो गए। जिससे हादसे का खतरा बढ़ गया है। बरसात में कोई हादसा न हो, इसके लिए व्यापारियों ने दो स्थानों पर डंडों पर लाल कपड़े लगाकर खड़े कर दिए हैं।
शहर में मुख्य सड़कों पर ही सीवर के मैनहॉल के ढक्कन कहीं ऊंचे हैं तो कहीं नीचे। बुलंदशहर रोड पर प्रतिदिन हजारों वाहन गुजरते हैं। इसमें दोपहिया वाहन और पैदल चलने वाले लोग भी शामिल हैं, लेकिन कोठी गेट के मोड और उससे आगे वाले रास्ते पर बीच सड़क में लगे मैनहोल के ढक्कन अचानक से गायब हो गए हैं। जिसके कारण हादसे का खतरा बढ़ गया है। पिछले दो दिनों में कई लोग इसमें गिरने से बचे हैं। इधर, बरसात का मौसम भी चल रहा है।
दुकानदार अमित, सुरेश, इरफान, आजाद आदि ने बताया कि नगर पालिका में शिकायत करने के बाद भी मैनहोल के ढक्कन नहीं लगाए गए हैं। नगर पालिका द्वारा कोई कदम न उठाने पर दुकानदारों ने स्वयं ही डंडों पर लाल कपड़ा लगाकर लोगों को सतर्क करने का प्रयास किया है। इस संबंध में ईओ मनोज कुमार का कहना है कि इस संबंध में कोई शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। समस्या का तुरंत समाधान कराया जाएगा।