हापुड़ बुलंदशहर रोड पर मैनहोल के ढक्कन गायब हैं। जिससे आने-जाने वाले लोगों को भारी असुविधा और खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
22 जुलाई से कांवड़ यात्रा शुरू हो रही है। प्रशासन जर्जर सड़कों की मरम्मत कराने में लगा है। लेकिन बुलंदशहर रोड पर मैनहोल के ढक्कन गायब हैं। हादसे से बचने के लिए मैनहोल के ढक्कन की जहग पुलिस बेरिकेटिंग लगा दिया है, अभी किसी हादसे का इंतजार है।
बुलंदशहर रोड पर अधिकारियों को मैनहोल के गायब ढक्कन नहीं दिख रहे हैं। यहां से हजारों कांवड़ियें गुजरेंगे, ऐसे में हादसा हुआ तो कौन जिम्मेदार होगा। बच्चे, बुजुर्ग और वाहन चालकों के लिए यह स्थिति अत्यंत खतरनाक है। लोगों का कहना है की इस खुले मैनहोल को बंद करे और लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।