जनपद हापुड़ में जिले के छह इंटर कॉलेजों में प्रबंध समिति के चुनाव को लेकर रस्साकसी चल रही है। 11 महीने पहले चुनाव अधिकारी नियुक्त किए जा चुके हैं। लेकिन कई कॉलेजों में सदस्यता सूची का सत्यापन नहीं होने के कारण श्री जैन कन्या पाठशाला में अब तक तीन चुनाव अधिकारी बदले जा चुके हैं।
आठ अगस्त 2022 को चुनाव अधिकारी नियुक्त हुए थे। इसमें सिर्फ छपकौली के नव भारत उच्चतर माध्यमिक स्कूल में ही चुनाव हुआ है। चर्चा है कि यहां प्रबंध समिति का चुनाव स्कूल में न कराकर कहीं बाहर कराया गया। बहरहाल, अन्य स्कूलों के चुनाव पर भी संकट हैं।
श्रीजैन कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज में सबसे पहले चुनाव अधिकारी बने रामवीर सिंह पुंडीर ने बताया कि सदस्यता सूची का सत्यापन नहीं हो सका था। अब डीआईओएस ने राजेश यादव को चुनाव अधिकारी बनाया है। उनसे वार्ता करने पर उन्होंने बताया कि सदस्यता सूची की जानकारी नहीं है, उन्हें तो व्हाट्स एप के जरिए ही पता चला है कि उन्हें चुनाव अधिकारी बना दिया गया है।
ऐसे में कई कॉलेजों में सदस्यता सूची का सत्यापन नहीं होने के कारण चुनाव अधिकारी फंसने से बच रहे हैं। इसके अलावा जनता इंटर कॉलेज गढ़, सर्व हितैषी इंटर कॉलेज भदस्याना, कृषक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नवादा, श्री तिलक राम त्यागी इंटर कॉलेज जनुपूरा, जनहित इंटर कॉलेज श्यामपुर जट्ट में भी प्रबंध समिति का चुनाव नहीं हो सका है।
डीआईओएस पीके उपाध्याय ने बताया की जिन कॉलेजों में प्रबंध समिति प्रभाव में नहीं है, वहां चुनाव कराए जाने हैं। लेकिन कई तकनीकी समस्याएं भी आ रही हैं। जिन्हें दूर कर चुनाव प्रक्रिया संपन्न कराई जाएगी।