हापुड़। पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के आर्य नगर निवासी 33 वर्षीय ई-रिक्शा चालक अजय पाल की पैसो के लेनदेन के विवाद में धारदार हथियार से हत्या करने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाक़त्ल सुआ भी बरामद कर लिया है।
बुधवार को एएसपी विनीत भटनागर ने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि ई-रिक्शा चालक अजय के परिजनों ने पिलखुवा थाने पर तहरीर देते हुए बताया था कि मृतक अजय का पैसो के लेनदेन को लेकर कुछ लोगों के साथ विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात थाना क्षेत्र के डूहरी पेट्रोल पंप के पास ई-रिक्शा चालक अजय का आरोपियों के साथ विवाद हो गया।
इस दौरान आरोपियों ने अजय की पीठ पर सुए से हमला कर दिया। जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। आरोप है कि अजय का एक मित्र उसे घायल अवस्था में घर लेकर पहुंचा और परिजनों को सारी आपबीती बताई। ई-रिक्शा चालक के परिजनों ने गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
अजय की मौत की खबर सुनते ही परिवार में कोहरा मच गया। जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने पिलखुवा थाने पर आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए मामले में कार्यवाही की मांग की। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपीयों की तलाश में जुट गईं थी।
बुधवार को पुलिस ने ई-रिक्शा चालक की हत्या का खुलासा करते हुए एक आरोपी टिंकू पुत्र जगपाल निवासी गांव पीपलाबंदपुर थाना पिलखुवा जनपद हापुड़ को डूहरी कट के पास से गिरफ़्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर आलाक़त्ल सुआ भी बरामद कर लिया है।