हापुड़ के गढ़ रोड स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अब स्त्री एवं प्रसूति रोगों को पुरुष चिकित्सक देखेंगे। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल प्रसूति रोगियों को उपचार देंगे। एक महिला एमबीबीएस चिकित्सक भी अस्पताल में नियुक्त की गई हैं। क्योंकि महिला रोग विशेषज्ञ और मेडिकल ऑफिसर का गाजियाबाद स्थानांतरण हुआ है। महिलाएं ओपीडी में पुरुष चिकित्सक को अपने रोग बताने में असहज हो रही हैं।
हापुड़ सीएचसी में सबसे अधिक महिला, पुरुष मरीज पहुंचते हैं। लेकिन पिछले कुछ महीनों से अस्पताल में चिकित्सकों की कमी के कारण स्वास्थ्य सेवाएं लड़खड़ा रही हैं। विशेषज्ञ चिकित्सक लगातार सीएचसी से दूर हो रहे हैं। हाल ही में सीएचसी की महिला रोग विशेषज्ञ डॉ.दीप्ति मलिक और डॉ. संगीता का स्थानांतरण गाजियाबाद के डूंडाहेडा में बन रहे 50 बेड के अस्पताल में हो गया है।
जिला अस्पताल के नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अतुल आनंद का भी स्थानांतरण हुआ है, डॉ. अतुल को डूंडाहेडा स्थित 50 बेड के अस्पताल का सीएमएस बनाया गया है। इन चिकित्सकों का स्थानांतरण होने से हापुड़ सीएचसी में प्रसूति व स्त्री रोग की महिलाओं की समस्या बढ़ गई है।
दरअसल, सीएचसी में डॉ. अनिल को स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ नियुक्त किया गया है। लेकिन महिलाएं किसी पुरुष चिकित्सक को प्रसूति संबंधी रोग बता पाने में असहज महसूस कर रही हैं। सीएचसी से नेत्र रोग विशेषज्ञ, हड्डी रोग विशेषज्ञ का भी स्थानांतरण हो चुका है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ. महेश- ने बताया की हापुड़ सीएचसी से दो महिला चिकित्सकों का स्थानांतरण हो गया है। स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल प्रसूति रोगियों को उपचार देंगे। इसके अलावा एक महिला एमबीबीएस चिकित्सक भी अस्पताल में नियुक्त की गई हैं।