हापुड़। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रामक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करना युवक को भारी पड़ गया। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है।
नगर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप ने बताया कि हापुड़ पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना हापुड़ नगर पुलिस द्वारा सोशल मीडिया पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की भ्रामक फोटो वायरल करने वाले आरोपी नवेद राईन पुत्र सलीम निवासी मोहल्ला पीरबाउद्दीन थाना हापुड नगर जनपद हापुड को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि आरोपी द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रामक फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल किया गया था। जिसके बाद मामले में मुकदमा दर्ज कर पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई थी।
रविवार को पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भ्रामक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।