हापुड़ में दिल्ली रोड पर टीचर कॉलोनी के बाहर लगा 100 केवीए क्षमता का ट्रांसफार्मर रविवार सुबह गर्मी के कारण जल उठा। इसके नीचे लगा केबल बॉक्स भी धू-धू कर जलने लगा और धमाके के साथ फट गया। इस इलाके की सप्लाई बंद कर दी गई। दमकल विभाग की गाड़ी ने किसी तरह आग पर काबू पाया। इसके अलावा ट्रिपिंग से भी कई मोहल्लों की बिजली गुल रही।
शहर में गर्मी बढ़ने के साथ ही बिजली विभाग के ट्रांसफॉर्मर में आग लगने का सिलसिला शुरू हो गया है। विभिन्न योजनाओं में 400 से अधिक ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि की जा चुकी है। वर्तमान में बिजनेस प्लान, रिवैंप योजना भी चालू है। लेकिन ट्रांसफार्मरों की स्थिति में खास सुधार नहीं हुआ है। दो दिन पहले स्वर्ग आश्रम रोड की कॉलोनी में 24 घंटे के अंदर ही 400 केवीए क्षमता के दो ट्रांसफार्मर फुंके थे।
एक घटना दिल्ली रोड पर टीचर कॉलोनी के बाहर देखने को मिली। रविवार सुबह दिल्ली रोड बिजलीघर के पास टीचर कॉलोनी के बाहर लगे ट्रांसफार्मर में अचानक आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे ट्रांसफॉर्मर को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि यह ट्रांसफार्मर ओवरलोड था। जिस कारण इसमें आग लगी, प्लास्टिक की वायर और केबिल बॉक्स में भी आग की लपटे उठने लगी, जिसमें जोरदार धमाका भी हुआ। इससे पूरे इलाके की सप्लाई बंद हो गई, सूचना पर दमकल कर्मियों ने पहुंचकर किसी तरह ट्रांसफार्मर की आग बुझाई। बता दें कि हर रोज दो से तीन ट्रांसफार्मर खराब हो रहे हैं, जबकि अभी गर्मियों की शुरूआत है और हाल ही में अनुरक्षण का कार्य भी कराया गया है।
अधीक्षण अभियंता अवनीश कुमार ने बताया कि तापमान बढ़ने के साथ ही फाल्ट की समस्या बढ़ी है, हालांकि ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि लगातार चल रही है, अनुरक्षण भी कराया जा रहा है। लोगों को परेशान नहीं होना पड़ेगा।