जनपद हापुड़ में मेरठ-गढ़ हाईवे-709ए के चौड़ीकरण का काम रफ्तार पकड़ रहा है। इस रोड पर कई स्थानों पर रूट डायवर्ट होने से यात्रियों की परेशानी को देखते हुए पुल और पुलियों का निर्माण अगले तीन महीने में पूरा कर लिया जाएगा। किनारे पर स्तिथ दो धार्मिक स्थलों को भी विस्थापित किया जाएगा। मार्च तक इस मार्ग का 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
मेरठ से गढ़ के बीच हाईवे-709ए के चौड़ीकरण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। दो महत्वपूर्ण पुलों मुदाफा और शोलदा छोइये का निर्माण अंतिम चरण में है। दोनों की एक साइड को पूरा कर लिया गया है। इन पुलों के निर्माण होने से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी। हालांकि इन पुलों के निर्माण के साथ साथ लिए दो धार्मिक स्थलों को भी विस्थापित करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। अधिकारियों का दावा है कि मार्च तक इस मार्ग का 60 प्रतिशत कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
किठौर रोड बाईपास और हसनपुर बाईपास का निर्माण कार्य बहुत तेजी से पूरा किया जा रहा है। जाकि इस मार्ग पर यातायात को सुगम बनाया जा सके। किठौर रोड ओवर ब्रिज पर पिलर का निर्माण और मिट्टी का भराव पूरा कर लिया गया है।
परियोजना निदेशक संतोष कुमार वाजपेई- ने बताया की हाईवे का निर्माण समय से पूरा हो जाए, इसके लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं। हाईवे पर पड़ने वाले बाईपास पर मिट्टी भराव का कार्य तेजी से कराया जा रहा है। हाईवे निर्माण में आ रही बाधाओं को जल्द पूरा किया जाएगा।