जनपद हापुड़ में महाशिवरात्रि का पर्व कल (18 फरवरी) मनाया जाएगा। इस दिन शिवालयों में जलाभिषेक के लिए हरिद्वार से गंगाजल लाने वाले कांविड़यों का सड़कों पर सैलाब उमड़ने लगा है।
शहर की सड़कों व हाईवे केसरिया रंग में रंगे नजर आ रहे हैं। हरिद्वार से हापुड़, बुलंदशहर, संभल, मुरादाबाद, खुर्जा, अलीगढ़ जाने वाले कांवड़ियों का शहर में आगमन शुरू हो गया है। शिव भक्तों की सेवा में कांवड़ मार्गों पर कांवड़ शिविर लगे हैं। जिनपर कांवड़ियों का तांता लगा रहा।
कांवड़ियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए पुलिस ने कई स्थानों पर रूट डायवर्जन भी किया है। महाशिवरात्रि पर सबली महादेव मंदिर पर काफी संख्या में कांवडियां जलाभिषेक करते हैं। इसके अलावा शहर से भी शिवभक्त पूजा अर्चना को मंदिर जाते हैं।
महाशिवरात्रि से पहले सबली महादेव मंदिर जाने वाले मार्ग को अभी तक दुरुस्त नहीं किया गया है। ऐसे में शिवभक्तों को टूटी सड़क से गुजरकर ही मंदिर जाना पड़ेगा।
इन मंदिरों में कल जलाभिषेक किया जाएगा। गांव सबली स्थित सबली महादेव मंदिर, दहपा स्थित प्राचीन शिव मंदिर, छपकौली स्थित श्री सिद्धपीठ महादेव मंदिर, चंडी मंदिर, बुलंदशहर रोड स्थित मंशा देवी मंदिर, कसेरठ बाजार स्थित श्रीसंतोषी माता मंदिर, तगासराय स्थित प्राचीन शिव मंदिर, शाकुभंरी देवी मंदिर आदि में भगवान शिव का जलाभिषेक होगा।