हापुड़ में शनिवार को महर्षि कश्यप निषाद युवा जागृति संस्था के तत्वाधान में कश्यप समाज के लोगों ने दिल्ली रोड स्थित अग्रसेन भवन में महर्षि कश्यप जयंती का आयोजन किया।
महर्षि कश्यप की जयंती पर वक्ताओं ने उनके जीवन पर प्रकाश डाला। साथ ही उनके जीवन से प्रेरणा लेकर हमेशा दूसरों की मदद करने का आह्वान किया। कार्यक्रम में सदर विधायक विजयपाल आढ़ती ने अपने भाषण में समाज को जागृत करते हुए शिक्षा पर जोर देने तथा नशे से दूर रहने की बात कही और उन्होंने अपने वक्तव्य में महर्षि कश्यप की जीवनी बताई।
उन्होंने कहा कि महर्षि कश्यप ने समाज को नई दिशा देने के लिए स्मृति-ग्रन्थ की भी रचना की थी। कार्यक्रम में मंच संचालन करते हुए विनीत कश्यप एडवोकेट ने समाज के संगठन पर विशेष बल दिया तथा कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक सदर विजयपाल आढ़ती, घनश्याम कश्यप, पवन कश्यप, अनिल कश्यप, विनीत कश्यप, आदेश कश्यप, डॉक्टर अनिल कश्यप, सौरभ कश्यप, मदन मस्ताना, यशपाल कश्यप, अशोक कश्यप, महावीर आर्य, दलजीत कश्यप, ललित कश्यप, मनोज कश्यप, जय भगवान कश्यप, राजेश्वर कश्यप, हरीश कश्यप, आदि समाज के लोग मौजूद रहे।